Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंद्राणी के गुस्सैल और दबंग रवैए से परेशान थे पीटर - Sabguru News
Home Northeast India Assam इंद्राणी के गुस्सैल और दबंग रवैए से परेशान थे पीटर

इंद्राणी के गुस्सैल और दबंग रवैए से परेशान थे पीटर

0
इंद्राणी के गुस्सैल और दबंग रवैए से परेशान थे पीटर
sheena bora murder case : peter Mukerjea says indrani was abusive, dominating
sheena bora murder case : peter Mukerjea says indrani was abusive, dominating
sheena bora murder case : peter Mukerjea says indrani was abusive, dominating

मुंबई। मुंबई के बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी लड़ाकू स्वभाव की है। इंद्राणी के मौजूदा पति पीटर मुखर्जी ने पुलिस के सामने कहा है कि वह इंद्राणी के गुस्सैल और दबंग रवैए से परेशान थे। इस तरह से इंद्राणी के बारे में एक के बाद एक कई राज सामने आ रहे हैं।

नित नए खुलासे से जहां पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है, वहीं आमजन आश्चर्य चकित हैं। खार थाने की पुलिस पीटर के स्टेटमेंट को इंद्राणी के खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश में है।

 

sheena bora murder case : peter Mukerjea says indrani was abusive, dominating
sheena bora murder case : peter Mukerjea says indrani was abusive, dominating

गौरतलब है कि पीटर ने इंद्राणी से 2002 में शादी की थी। इंद्राणी व पीटर मुखर्जी जांच से जुड़े हुए पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी के गुस्सैल और दबाव बनाने वाले नेचर की बात की है।

पीटर ने पुलिस को बताया कि कई मामलों से इंद्राणी उन्हें दूर रखती थी। खासकर प्रॉपर्टी जैसे मामलों में एकदम अंत में वह कुछ जान पाते थे। पुलिस का कहना है कि पीटर और इंद्राणी के बेटे मिखाइल बोरा के स्टेटमेंट काफी मैच कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि वह पीटर का स्टेटमेंट चार्जशीट में सबमिट करेगी ताकि इंद्राणी के खिलाफ केस मजबूत बनाया जा सके। पीटर की ज्यादातर प्रॉपर्टी में इंद्राणी भी मालिक है। पुलिस को मिले कागजात के मुताबिक, इंद्राणी के पास एक ब्रिटिश पासपोर्ट भी है।

वह पीटर के वर्ली फ्लैट, परेल के फोनिक्स में ऑफिस और लंदन में प्रॉपर्टीज में ज्वाइंट ओनर है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीटर से और कई मुद्दों पर जवाब मांगा जा सकता है, लेकिन अभी तक उन्हें तलब नहीं किया गया है। इसके पीछे राकेश मारिया का अचानक ट्रांसफर हो जाना है।

मारिया से जुड़े अफसरों के मुताबिक, हालांकि वह अभी भी टीम को लीड कर रहे हैं लेकिन पहले की तरह इंट्रेस्ट नहीं दिख रहा है। उम्मीद है कि पुलिस इस महीने के अंत तक जांच खत्म कर देगी।

पुलिस को ऑडिटिंग टीम, फॉरेंसिक और इकोनॉमी ऑफेंस विंग की रिपोर्ट का भी इंतजार है, जिसे फाइनल रिपोर्ट के साथ सौंपा जाएगा। पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना को देखते हुए पहले ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लेटर लिख दिया है।