अपने दौर के हॉन्ग कॉन्ग और अमेरिकी मार्शल आर्टिस्ट व हीरो ब्रूस ली, ऐसा नाम है, जिसे आज भी भूलना संभव नहीं। यही वजह है कि भारतीय मूल के बायोपिक डायरेक्टर, शेखर कपूर बहुत जल्द ब्रूस ली पर फिल्म बनाने वाले है।
जिसमें ब्रूस ली की बेटी शेनोन शेखर के साथ मिलकर न सिर्फ स्क्रिप्ट तैयार करेंगी बल्कि भी प्रोड्यूस करेंगी। गौरतालब है कि शेनोन ब्रूस ली प्रोडक्शन हाउस चलाती है। इस बायोपिक की कहानी यंग ब्रूस ली पर आधारित होगी, कि कैसे उन्होंने पारावारिक परिस्थितियों में अपना इंटरनेशनल कॅरियर को स्थापित किया।
सेट पर सुनील शेट्टी की अपनी पत्नी से अचानक मुलाकात
इस फिल्म की कास्टिंग के लिए दुनिया भर में सर्च की जा रही हैं। ब्रूस ली बेटी शेनोन का कहना कि मैं हमेशा से पापा की लाइफ पर फिल्म बनाना चाहती थी, कि कैसे उन्होंने लाइफ के साथ कॅरियर को गाइड किया, साथ ही अच्छे इंसान बने रहें और उन्होंने हमेशा लड़कर ही जीवन जीया है। उनके इस सफर से हमे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।