Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन - Sabguru News
Home Breaking चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन

चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन

0
चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन
Shikhar Dhawan breaks Sourav Ganguly's ICC Champions Trophy record
Shikhar Dhawan breaks Sourav Ganguly's ICC Champions Trophy record
Shikhar Dhawan breaks Sourav Ganguly’s ICC Champions Trophy record

बर्मिघम। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन अब तक हुई सभी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ा है।

धवन ने यह मुकाम चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश द्वारा रखे गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया।

बांग्लादेश को पस्त कर भारत फाइनल में, पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
बांग्लादेश के खिलाफ युवराज सिंह का 300वां वनडे मैच
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित को आराम

धवन ने अभी तक चैम्पियंस ट्रॉफी में 680 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। इस सूची में दूसरा नाम गांगुली और तीसरा नाम राहुल द्रविड़ का है। राहुल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में 627 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 441 रन बनाए थे।

चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा

इसी के साथ धवन ने सचिन के आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 1,000 हजार रन बनाने के रिकार्ड को भी धवस्त कर दिया। इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने 16 पारियां लीं जबिक सचिन ने इसके लिए 18 और गांगुली ने 20 पारियां ली थीं।

भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में 2013 में खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट में धवन मैच ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।

चैम्पियंस ट्रॉफी में धवन का सर्वोच्च स्कोर 125 है जो उन्होंने इसी चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी के मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।