Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बातचीत करने के बाद भी राज कुंद्रा को नहीं पहचान पाई शिल्पा शेट्टी – Sabguru News
Home Entertainment बातचीत करने के बाद भी राज कुंद्रा को नहीं पहचान पाई शिल्पा शेट्टी

बातचीत करने के बाद भी राज कुंद्रा को नहीं पहचान पाई शिल्पा शेट्टी

0
बातचीत करने के बाद भी राज कुंद्रा को नहीं पहचान पाई शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty falls in love with tharki singh on the kapil sharma show
Shilpa Shetty falls in love with tharki singh on the kapil sharma show
Shilpa Shetty falls in love with tharki singh on the kapil sharma show

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के रिश्तों में खटास की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बन रहीं है और अब एक रियलिटी शो में बातचीत करने के बाद भी शिल्पा शेट्टी उन्हें पहचान नहीं पाई।

कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिल्पा अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ सोनी टेलीविजन पर जल्द ही शुरू होने वाले रियालिटी शो ‘सुपर डांसर’ के प्रचार के लिये पहुंची, जहां राज पहले से ही दर्शक दीर्घा में बैठे थे। शो की आंधे घंटे की शुङ्क्षटग होने के बाद भी शिल्पा राज को नहीं पहचान सकीं।

दरअसल राज कुंद्रा इस शो में सरदार के गेट अप में पहुंचे थे और जब दर्शकों से शिल्पा के रू-ब-रू होने की बारी आई तो राज, शिल्पा से बतौर फैन मुखातिब हुए। राज का गेटअप और बोलने का तरीका ऐसा था कि उनके द्वारा कई बार इशारा करने के बाद भी शिल्पा उन्हें पहचान नहीं सकीं।

इस दौरान राज कुंद्रा ने सेट पर शिल्पा के कुछ राज भी खोले लेकिन शिल्पा उन्हें तब तक नहीं पहचाना, जब तक कि कपिल ने उन्हें सच्चाई नहीं बताई।

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले काफी दिनों से शिल्पा अपने काम में काफी व्यस्त है और राज के साथ ठीक से समय नहीं बिता पा रही है। हमने शिल्पा को बिना बताए शो के दौरान राज को सेट पर बुलाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, जब हम राज के पास गए तो उन्होंने हामी भर दी।

इसके बाद हम उन्हें सरदार के वेशभूषा में लेकर आए। इस पूरी शुटिंग के दौरान शिल्पा के घर के कई राज खुले और दोनों बहनों ने मेजबान कपिल शर्मा के साथ जमकर डांस-मस्ती की।