Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Shimla women dupes Rs 3 lakh on pretax of reward
Home Headlines शिमला : लंदन से ईनाम का लालच देकर महिला से तीन लाख ठगे

शिमला : लंदन से ईनाम का लालच देकर महिला से तीन लाख ठगे

0
शिमला : लंदन से ईनाम का लालच देकर महिला से तीन लाख ठगे
Shimla women dupes Rs 3 lakh
Shimla women dupes Rs 3 lakh
Shimla women dupes Rs 3 lakh

शिमला। शिमला निवासी एक महिला को लंदन से लाखों के ईनाम का लालच देकर शातिर व्यक्ति ने उससे तीन लाख रूपए ठग लिए। ऐसा एक मामला मंगलवार को सदर थाना में दर्ज हुआ है। जिसमें कयाणा निवासी अनिता चैधरी ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

उनका आरोप है कि उन्हें फोन नबर 07827179360 से कॉल आई, जिमसें उन्हें बताया कि उनके लिए लंदन से एक कूरियर आया है और उसकी रिलीज के लिए 18,500 रुपए जमा करने को कहा। जिसके चलते महिला ने यह राशि बैंक खाता न बर 35710880249 में जमा कर दी।

इसके बाद महिला को दोबारा फोन आता है और अलग-अलग धनराशि विभिन्न बैंक खातों में जमा करने को कहा गया। इस तरह करीब 3,18,500 रुपए महिला से लिए जाते हैं।

महिला की इस शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी के धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और साईबर क्राईम से जुड़े इस मसले पर तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का पता चला है कि शिकायत कर्ता महिला को पहले व्यक्ति ने लाखों डॉलर कूरियर के माध्यम से भेजने का यकिन दिलाया।

इसके बाद महिला को अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से फोन करवा कर कूरियर आने की जानकारी दी। महिला को यकिन हो गया है कि लाखों डॉलर से भरा कूरियर पहुंच गया है, जिसके चलते वह अगल-अलग अंतराल में पीएनबी और एसबीआई बैंक खातों में रुपए जमा करवाती रही। लाखों रुपए जमा करवाने के बाद भी जब कूरियर न आने के कारण उसे स्पष्ट हो गया कि उसे धोखा हुआ है।

मामले में जांच कर रहे चौकी इंचार्ज एसआई रजनीश ठाकुर ने बताया कि यह मामला इंटरनेटर एकाऊंट हैकिंग से जुड़ा हुआ है। महिला के जी-मेल अकाऊंट को पहले हैक किया गया। जिसके कारण वह डॉलर से भरे पार्सल के बारे आश्वस्त हो गई तथा जैसे-जैसे वह निर्देश देते रहे पालन करती रही।

बहरहाल इस मामले में तफतीश जारी है। जिन खातों में धनराशि जमा की गई है उसकी डिटेल ली जा रही है साथ ही फोन न बर भी ट्रैस किए जा रहे हैं।