Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सांई बाबा के चरणों में चढ़ा 51 दिनों में 31 करोड़ का चढ़ावा – Sabguru News
Home India City News सांई बाबा के चरणों में चढ़ा 51 दिनों में 31 करोड़ का चढ़ावा

सांई बाबा के चरणों में चढ़ा 51 दिनों में 31 करोड़ का चढ़ावा

0
सांई बाबा के चरणों में चढ़ा 51 दिनों में 31 करोड़ का चढ़ावा
Shirdi shrine Sai Baba temple gets Rs 31 crore donation in 51 days
Shirdi shrine Sai Baba temple gets Rs 31 crore donation in 51 days
Shirdi shrine Sai Baba temple gets Rs 31 crore donation in 51 days

मुंबई। नोटबंदी को लेकर विपक्ष भले ही अपनी बांहें फुलाता नजर आ रहा है, लेकिन इसका रंचमात्र असर सांई भक्तों की भक्ति में देखने को नहीं मिला है।

नोटबंदी के बाद मिली जानकारी के अनुसार सांई बाबा का दर्शन लेने के लिए वीआईपी व्यवस्था भी की गई है। इस तरह वीआईपी व्यवस्था की वजह से सांई बाबा ट्रस्ट को 3 करोड़ 18 लाख रुपए का दान मिला है।

काउंटर पर सांई बाबा को 4 करोड़ 25 लाख रुपए मिले हैं, आनलाईन के मार्फत 6 करोड़ 66 लाख रुपए मिले हैं। सांई बाबा के चरणों में कैशलेस आर्थिक व्यवहार अर्थात डेविट क्रेडिट कार्ड से 2 करोड़ 62 लाख रुपए दान मिला है तथा चेक, डीडी के मार्फत 3 करोड़ 96 लाख रुपए का दान सांई बाबा ट्रस्ट को मिला है।

सांई बाबा के चरणों में प्रसादालय के लिए 16 लाख रुपए का दान मिला ई बाबा के चरणों में भक्तों ने हजार व पांच सौ रूपए के 4 करोड़ 53 लाख 1 हजार रुपए भेंट दिया है।

इसी तरह सांई भक्तों ने सांई बाबा को 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नए नोट भी सांई चरणों में अर्पित किए हैं।