वाराणसी। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘सिया का राम’ के प्रमोशन के लिए 15 दिनों में भारत के 107 शहरों का सफर करने वाली शिव धनुष यात्रा का शुभारम्भ शनिवार को भव्य आरती के साथ हुआ। इसके बाद सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी शिव धनुष की आरती व पूजा की गई। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के अनेक जिलो में जाएगी।
सीता की मां सुनयना का किरदार निभा रही प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री भार्गवी ने कहा कि टीवी सीरियल में अब तक सीताजी को फोकस कर उनका किरदार दिखाया गया है। पहली बार दर्शक टीवी पर यह देखेंगे कि सीता जी की मां कौन थीं, स्वयंवर के पहले क्या-क्या हुआ था।
एक संस्कारिक बेटी की मां के जज्बात भी इसमें दिखाए जा रहे हैं। रामायण को सीता की दृष्टी से इस सीरियल में पेश किया गया है। अपने रोल के बारे में कहा कि सीता की मां सुनयना का रोल काफी चैलेजिंग है।
एक ऐसी मां का किरदार निभाना है जो संस्कारित बेटी की मां है और जिसका विवाह प्रभु श्रीराम से होने वाला है। उन्होंने कहा कि सीरियल में उन बारिकियों को प्रस्तुत किया जा रहा है जिसकी जानकारी लोगों को नहीं होगी। राम व सीता स्वंयवर का प्रसारण 18 से 23 जनवरी को होगा।