Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राहुल जैसे सौ भी मोदी के सामने नहीं टिक सकतें : शिवसेना – Sabguru News
Home India City News राहुल जैसे सौ भी मोदी के सामने नहीं टिक सकतें : शिवसेना

राहुल जैसे सौ भी मोदी के सामने नहीं टिक सकतें : शिवसेना

0
राहुल  जैसे सौ भी मोदी के सामने नहीं टिक सकतें : शिवसेना
shiv sena hits back at rahul gandhi's 'suit boot' comment, backs modi
shiv sena hits back at rahul gandhi's 'suit boot' comment, backs modi
shiv sena hits back at rahul gandhi’s ‘suit boot’ comment, backs modi

मुम्बई। अपनी ही सरकार की खिचाई करने वाली शिवसेना ने इस बार राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘सूट-बूट की सरकार’ जैसी शब्दावली का प्रयोग करने पर शिवसेना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर प्रहार किया है।

अपने मुखपत्र ‘सामना’ के सोमवार अंक में शिवसेना ने लिखा है कि सूटकेस की तुलना में सूट-बूट की सरकार अच्छी है ।

शिवसेना का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को अगर अंगवस्त्र (परिधान) से समस्या है तो वह लंगोट बांधकर इंडिया गेट के सामने आकर दिखाएं। शिवसेना का कहना है कि मोदी के सामने अगर 100 राहुल गांधी भी आ जाएं तो टिक नहीं पाएंगे । ‘फिर लंगोट में घूमें क्या ?’

शीर्षक से लिखे गए संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है, ’56 दिन की रहस्यमई छुट्टी के बाद राहुल गांधी के व्यवहार-बोलने में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है वह उल्लेखनीय है ।

राहुल गांधी हिलने-डुलने और बोलने लगे हैं, जिसके कारण कांग्रेस पार्टी में यदि चैतन्य का झरना बहने लगा है । लेकिन मोदी की महालहर के सामने यह झरना टिकेगा क्या, यह सवाल है ।’

संपादकीय में प्रधानमंत्री की ओर से राहुल को दिए गए जवाब का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि सूटकेस की सरकार की तुलना में सूट-बूट की सरकार अच्छी है। पैसों की राजनीति ही सूटकेस की राजनीति होती है।

किस तरह से रुपये से भरे सूटकेस इधर से उधर दिल्ली में घुमाए जाते थे, यह आलम पूरी दुनिया को पता है। सामना में कांग्रेस राज के घोटालों का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 100 राहुल भी आ जाएं तो भी मोदी के तोपखाने के सामने वे नहीं टिक पाएंगे ।

मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए पार्टी ने लिखा है कि सिर्फ सालभर में मोदी ने जो धमाकेदार निर्णय लिए हैं और पूरी दुनिया में देश की शान बढ़ाई है, इस कारण कांग्रेस वालों की बोलती बंद हो गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here