Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्ट - Sabguru News
Home Breaking शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्ट

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्ट

0
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्ट
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad blacklisted by Air India
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad  blacklisted by Air India
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad blacklisted by Air India

नई दिल्ली। सीट विवाद में एयर इंडिया के एक कर्मचारी से अभद्रता और पिटाई करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया ने दो प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है। वहीं सांसद ने इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और नागरिक विमानन मंत्री गजपति राजू को पत्र लिख अपना पक्ष रखा है।

एयर इंडिया ने गुरूवार को बताया कि सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास का ओपन टिकट बुक किया था। इससे वे किसी भी दिन यात्रा कर सकते थे। गुरुवार को जब सुबह वे पुणे से दिल्ली आने वाले विमान (एआई-852) में सवार हुए यह विमान पूरी तरह से इकोनॉमी क्लास है। स्टाफ ने सांसद को समझाने की कोशिश की।

इस दौरान करीब 40 मिनट तक विमान को पुणे में रोककर रखा गया। बाद में विमान रवाना हुआ लेकिन जब वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो सांसद ने नीचे उतरने से इनकार कर दिया। इस पर सांसद के खिलाफ कर्मचारी को पीटने और विमान को जबरन 40 मिनट रोककर रखने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर सुकुमार ने कहा कि सांसद ने मेरे साथ बदसलूकी की, चश्मा भी तोड़ दिया। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। उधर, सांसद ने विमान कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर इकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा गया।

गायकवाड़ ने कहा कि हां उन्होंने कर्मचारी को चप्पल मारी थी। उन्होंने कहा कि किसी की गालियां सुनूंगा क्या। उन्होंने कहा कि पुणे से दिल्ली आने के लिए उन्होंने जो टिकट लिया था वह वनएफ था। वहां एक दिव्यांग वरिष्ठ व्यक्ति ने उनकी सीट पर बैठने की इच्छा जताई। इस पर दोनों ने आपस में अपनी सीट बदल ली और वह उस व्यक्ति की सीट पर बैठ गए। ऐसे में सीट को लेकर झगड़ा होने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने कहा कि मैंने एयर होस्टेज को बतौर सांसद नहीं बल्कि एक आम शहरी के नाते शिकायत की थी। इस पर उन्होंने इस समस्या के समाधान का कोई हल नहीं होने की बात कही। मैंने जब वरिष्ठ लोगों से बात करने को कहा था।

इस पर वहां लगेज उठाने वाले व्यक्ति ने उनसे आकर पूछा कि आपकी क्या समस्या है। मैंने उससे पूछा कि क्या आप सीएमडी हो। मैंने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद बिजनेस क्लास को देखने वाला एयर इंडिया का व्यक्ति आया। मैंने उससे कहा कि जब तक मेरी समस्या का समाधान नहीं होगा मैं नीचे नहीं उतरूंगा।

उन्होंने स्वीकार किया कि वह एक घंटा तक विमान में बैठे रहे और उससे नीचे नहीं उतरे। विमान की क्लीनिंग भी नहीं होने दी। इसके बाद एक और कर्मचारी आया और उंची आवाज में मुझे विमान से नीचे उतरने को कहा। मैंने उससे कहा कि भाजपा का नहीं शिवसेना का सांसद हूं। उसने ऊंची आवाज में कहा कि मोदी को शिकायत करूंगा इस पर मैंने उसे मारा।