नई दिल्ली। एयर इंडिया स्टाफ से अभद्रता और मारपीट करके शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ बुरी तरह फंस गए हैं। गायकवाड़ के अड़ियल रवैये को देखते हुए एयर इंडिया के साथ निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियां लामबंद हो गई हैं। वहीं नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी इस पर सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है।
जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद रवींद्र गायकवाड़ का गाली-गलौज करने वाला बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उधर, इंडियन कमर्शल पायलट्स असोसिएशन ने नागरिक उड्डयन मंत्री ए गजपति राजू को पत्र लिखकर कहा कि रवींद्र गायकवाड़ का कृत्य अस्वीकार्य है। उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। लेकिन सांसद ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है।
उनका कहना है कि उनकी कोई ग़लती नहीं है। माफ़ी मांगना तो दूर वो ख़ुद एयर इंडिया से माफ़ी की मांग कर रहे हैं। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के बाद निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर ने सांसद गायकवाड़ का दिल्ली से पुणे लौटने का टिकट रद्द कर दिया है।