Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
shiv Sena will contest independently upcoming municipal councils and nagar panchayats polls : Uddhav Thackeray
Home Headlines नगर निकाय चुनाव स्वबल पर लड़ेगी शिवसेना : उद्धव ठाकरे

नगर निकाय चुनाव स्वबल पर लड़ेगी शिवसेना : उद्धव ठाकरे

0
नगर निकाय चुनाव स्वबल पर लड़ेगी शिवसेना : उद्धव ठाकरे
shiv Sena will contest independently upcoming municipal councils and nagar panchayats polls : Uddhav Thackeray
shiv Sena will contest independently upcoming municipal councils and nagar panchayats polls : Uddhav Thackeray
shiv Sena will contest independently upcoming municipal councils and nagar panchayats polls : Uddhav Thackeray

मुंबई। महाराष्ट्र में आसन्न स्थानीय नगर निकाय के चुनाव शिवसेना ने अपने बल पर लड़ऩे का निर्णय गुरुवार को मातोश्री पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में लिया है।

इस निर्णय की जानकारी देते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों को नगरपरिषद व नगरपंचायत चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया है। हालांकि इस बैठक में मुंबई मनपा के बारे में चर्चा नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना कई दशकों से मिलकर राज्य में हर चुनाव लड़ती आई है। लेकिन राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों दलों में आई खटास की वजह से दोनों दल अलग- अलग चुनाव लड़े थे।

दोनों दलों ने राज्य में एक साथ मिलकर सत्ता हासिल की और इस समय साथ मिलकर ही सरकार चला रहे हैं। कल्याण डोंबिवली मनपा चुनाव में भी दोनों दलों ने अलग -अलग चुनाव लड़ा था।

शिवसेना भाजपा नेताओं की ओर से बार बार एक दूसरे के विरुद्ध की जा रही विरोधी बयानबाजी को देखते हुए पदाधिकारियों ने बैठक में भाजपा से अलग होकर चुनाव लडऩे का विचार व्यक्त किया था।

हालांकि राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि शिवसेना व भाजपा दोनों साथ मिलकर ही चुनाव लड़े।