मुंबई। नाशिक में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिवसैनिकों द्वारा की गई तोड़ -फोड़ के मुद्दे पर राज्य की सत्ता में शामिल भाजपा व शिवसेना दोनों दलों में फिर से तनाव की स्थिति बन गई है।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इससे सत्ता में शामिल शिवसेना में बौखलाहट की स्थिति बन गई है और शिवसेना ने भाजपा को कुत्ते जैसे शब्द से संबोधित किया है। हालांकि भाजपा ने शिवसेना की इस टिप्पणी का जवाब नहीं दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाशिक में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का तीव्र विरोध शिवसैनिकों ने किया था और कार्यक्रम को असफल बनाने का प्रयास किया था।
इतना ही नहीं शिवसैनिकों ने कार्यक्रम में तोड़ फोड़ भी किया था। इसे लेकर स्थानीय पुलिस तोड़ फोड़ करने वाले शिवसैनिकों की धरपकड़ कर रही है। इसे लेकर शिवसेना का पारा चढ़ गया है। शिवसेना विधायक व नाशिक अजय चौधरी ने भाजपा को कुत्ते जैसे शब्द से नवाजा।
इस मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि शिवसेना की ओर से इस तरह निम्न स्तर की टिप्पणी की जा रही है, उचित नहीं है। भंडारी ने कहा कि भाजपा इस तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहती है। लेकिन शिवसेना की टिप्पणी को लेकर दोनों दलों में कडवाहट बढ़ती जा रही है।