Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मधुबनी में शिवलिंग विवाद में हटाए गए थाना प्रभारी, इंटरनेट सेवा बंद – Sabguru News
Home Bihar मधुबनी में शिवलिंग विवाद में हटाए गए थाना प्रभारी, इंटरनेट सेवा बंद

मधुबनी में शिवलिंग विवाद में हटाए गए थाना प्रभारी, इंटरनेट सेवा बंद

0
मधुबनी में शिवलिंग विवाद में हटाए गए थाना प्रभारी, इंटरनेट सेवा बंद
shiva linga dispute in madhubani : Babubarhi Police station incharge shunted out after violence
shiva linga dispute in madhubani : Babubarhi Police station incharge shunted out after violence
shiva linga dispute in madhubani : Babubarhi Police station incharge shunted out after violence

मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में जमीन की खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर उत्पन्न तनाव के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

इस क्रम में बारबूबरही के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है और क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बाबूबरही के थाना प्रभारी पंकज आनंद को कर्तव्यहीनता के आरोप में हटा दिया गया। उनकी जगह अशोक कुमार को बाबूबरही का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस बीच, जिलाधिकारी के आदेश पर मधुबनी के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल ने शुक्रवार को बताया कि खोजपुर गांव में अब शांति है। पुलिस बलों को गांव में तैनात रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पांच अप्रैल को खोजपुर गांव में एक नहर निर्माण के दौरान जमीन के अंदर से शिवलिंग मिला था, जिसे लेकर खोजपुर और नवकी टोला गांव के बीच विवाद चल रहा था।