लखनउ। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने जसवंतनगर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। शिवपाल जसवंतनगर सीट से विधायक हैं तथा उनके नाम सबसे अधिक वोटो से जीत का रिकार्ड भी है। वे साल 2012 में 1 लाख 33 हजार वोटों से जीते थे।
उन्होंने कहा कि हम लोग ज्यादातर विपक्ष में ही रहे हैं। भाजपा-बसपा और कांग्रेस को तब हराया है जब हमारे पास कोई साधन नहीं थे। जो चाहो ले लो लेकिन नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। मरते दम तक नेताजी के साथ रहेंगे, उनका आदेश मानेंगे।
यादव ने कहा कि जिन्हें नेताजी ने सब कुछ दे दिया वे ही हमला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि समाजवादी पार्टी में भी ‘भीतरघात’ करने वाले लोग हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
बहुत लोगों ने कहा है कि जो कुछ हैं नेताजी की वजह से हैं, उन्हीं लोगों ने आज नेताजी को अपमानित करने का काम किया है। अभी हमने पर्चा भर दिया है, कल तक बहुत सी अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन आज हमने पर्चा सपा से भर दिया।
उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश सरकार बनायेंगे और 11 मार्च के बाद हम नई पार्टी बनाएंगे।
https://www.sabguru.com/mulayam-singh-yadav-asks-supporters-contest-independent/
https://www.sabguru.com/truth-behind-congress-sp-alliance/
https://www.sabguru.com/polls-2017-mulayam-singh-yadav-slams-congress-alliance-refuses-campaign/