पाली। भगवान् महावीर का 2615वां जन्म कल्याणयक महोत्सव जैन समाज की ओर से मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समाज व स्कूलों की झांकियो के साथ शोभायात्रा निकाली गई। समाज के महिला पुरुष बच्चे शोभायात्रा में पाली ही नहीं प्रदेश के मशहूर बैंड की स्वर लहरियों के साथ भगवान महावीर के जयकारों के साथ चल रहे थे। समूचा शहर महावीरमय दिखाई दे रहा था।
शोभायात्रा के दौरान पुरुष पंचरंगा दुपट्टा श्वेतवस्त्र और महिलाओं ने लाल चुनरी व युवतियां ने सलवार सूट पहन समाज की एकता की मिसाल पेश की। जैन समाज के लोग महावीर भगवान के जयकारे लगाते हुए चलते रहे थे।
बैंड डीजे की धुन पर युवक युवतियां नृत्य कर शोभायात्रा को महावीर मय बना रहे थे। जैन युवा संगठन की ओर से निकाली गई करीब तीन किलोतीटर से भी ज्यादा दूरी तय कर रही शोभायात्रा जो शहर के संघ सभा से रवाना होकर जैन मार्केटए गजानंद मार्गए सर्राफा बाजार, धानमंडी, रूई कटला, पुराना बस स्टैंड, वर्धमान मार्केट, नेहरू नगर होते हुए अणुव्रत नगर पर विसर्जित हुई। इस शोभायात्रा में शहर भर की सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए साथ चल रही थी। वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा में सजाई गई भगवान् महावीर की भव्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
यात्रा के दौरान विभिन्न स्कूलों व समाज के लोगों द्वारा सजाई गई महावीर स्वामी के जीवनी को दर्शाने वाली झांकियां आकर्षण के केन्द्र रहे। कुद झांकयों कन्याओं की महत्ता बताई गई तो दूसरे में बेटी के जन्मोत्सव और कन्याभ्रूण हत्या को बंद करने के संदेश दिया गया।
जैन समाज की संस्कृति को साकार करने के लिए जैन समाज के सभी संगठनों व समाज के लोग काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे थे। शोभायात्रा का जिस जिस मार्गों से होते हुए निकली उस उस मार्गों से कई समाज और संगठन द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर विनय बंब, परेश बाफना, सुरेश नाहटा, रूपेश पारख, दिनेश गादिया, निहाल कावडियाए राजेंद्र नाहर, मनीष तातेड़, नवरत्न सालेचा, अरविंद भंडारी, रिषभ भंडारी, हिमांक काटेडए गौरव नाहरए शुभम चौपडा, धीरज भंडारी, रोहित गुलेच्छा, विशाल पुनमिया, हिमांशु पुंगलिया, मयंक बोहराए भावेश जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकिया सजा कर शहर में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। जिसमें बेटी बचाओं, बाल विवाह, जुआ, शराब, शिकार, चोरी, नशा मुक्त समाज, शराब की दुकान बंद करो, बेटी नहीं दिखावट का समान दे उसको पूरा सम्मान का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही कई छोटी छोटी बेटियों द्वारा बेटी बचाओ पर एक से बढ कर कविताएं प्रस्तुत की।
शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया गया। शोभायात्रा में करीब 70 से अधिक निकाली गई झांकियों में भगवान महावीर संयम पथ पर, प्रभु के पंच कल्याणक, दीक्षा लेते भगवान महावीर, महावीर स्वामी के तपस्या मुद्रा समेत कई प्रकार की झांकियां सजाई गई। झांकियों में महावीर स्वामी के जीवनी साफ झलकती दिखाई दी।
शोभायात्रा में जैन समाज के लोगों ने पूरे रास्ते भगवान महावीर के जयकारे लगाए। साथ ही महिला मंडलियों, बैंड बाजों व डीजे पर भगवान महावीर से जुड़े भजनों से माहौल महावीरमय बना रहा। वहीं समाज द्वारा लोगों को अहिंसा का संदेश देते हुए को जिनशासन के जयकारे बैंडवादन के साथ निकली शोभायात्रा में सबसे आगे हाथ में जिनशासन का ध्वज लिए घुड़सवार और एक हाथ ठेले पर नवकार मंत्र की फ्रेम लगाई गई। शोभायात्रा में आकर्षक फूलों के सजाए रथ में भगवान महावीर की तस्वीर रखी गई थीए जिसके दर्शन के लिए शहरवासियों की भीड़ लगी रही।
कोहिनूर बैंड पाली एवं भटिंडा बैड बना आकर्षण का केंद्र
बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ युवाओं ने नृत्य का जमकर आनंद लिया। शोभायात्रा में भटिंडा बैंड में जसवीर सिंह एंड पार्टी द्वारा बैगपाइपर ड्रम के साथ अपने अंदाज में प्रस्तुतियां दी। वहीं भीनमाल खड़कवाड़ी ढोल वादकों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसमें बड़े बड़े ढोल और दो युवकों द्वारा हाथ में लिए टंकोरे को बजते देख सभी ने आनंद लिया । कोहिनूर बैंड पाली, अमृत बैंड बीजापुर राजवीर बैंड पाली, नासिक ढोल के कलाकारों ने भी एक से बढ कर एक प्रस्तुतियां दी।
समाज एवं संगठन ने जगह जगह किया स्वागत
शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के विभिन्न संगठनों व समाज की ओर से जगह जगह पर पुष्प वर्षा व इत्र की वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का धानमंडी, रूई कटला, नगर परिषद, तिलक नगर, पुराना बस स्टैंड पर सिक्ख समाज, अग्रवाल समाज, मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही सकल जैन संघ के सदस्यों व सहयोगी परिवार को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को ज्यूस, लस्सी, ठंडा पेयजल, आइसक्रीम समेत कई प्रकार के खानेपीने की वस्तुएं वितरित की गई।
मुस्लिम समाज ने दिया भाईचारे का संदेश
शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी द्वारा रूई कटला पर शोभायात्रा का स्वागत कर भाईचारे का संदेश दिया। कमेटी की ओर से जुलुस के प्रमुख सदस्यों को माला व साफा पहना कर महिलाओं को शॉल पहना कर स्वागत किया गया। सेक्रेट्री रज्जब अली अंसारी, मंसूर रजा खरादी, रज्जब अली अजमेरी, मो इकबाल शाह, सलाम खानए मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद यासीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।