लंदन। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक नया प्रोपेगैंडा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में 4 साल के एक ब्रिटिश लड़के को जेहादी के तौर पर पेश किया गया है।
वीडियो में इस बच्चे को उन तीन आरोपीयों को कार में ब्लास्ट कर मारते दिखाया गया है जिन पर सीरिया में पश्चिमी देशों के लिए जासूसी करते का आरोप था। यह वीडियो सीरिया के रक्का शहर में फिल्माया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह बच्चा दक्षिण पूर्व लंदन में इस्लाम धर्म अपनाने वाली ग्रेस खदीजा डेयर का बेटा हो सकता है।
डेयर 2012 में भागकर सीरिया चली गई थी और उसने स्वीडिश आतंकवादी अबू बकर से शादी कर ली थी। लड़के की पहचान उसके दादा हेनरी डेयर ने इसा डेयर के तौर पर की है।
यही बच्चा इस वीडियो के जारी होने से एक महीने पहले जारी हुए आईएस के एक और वीडियो में दिखाई दिया था।
वीडियो में दिखाया कैसे बंधकों की ली जान
7 सात मिनट के वीडियो में बच्चे को आईएस की ट्रेडमार्क वाली पोशाक में दिखाया गया है। बच्चे के सिर पर काली पट्टी बंधी है और हाथ में एक डिटोनेटर है। बच्चे के पीछे नारंगी कपड़े पहले तीन बंधक एक कार में बंधे हुए हैं। यह तीनों बारी-बारी से अपना जुर्म कबूल करते हैं।
उसके बाद बच्चा डिटोनेटर दबाकर कार में विस्फोट कर देता है। इस बच्चे के नजदीक खड़ा एक नकाबपोश आतंकी ब्रिटिश लहजे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चेतावनी देता है।