हिसार। हरियाणा के हिसार और आसपास के क्षेत्र में जल्द ही हिन्दी फिल्म ‘क्या तुम मिलोगे’ की शूटिंग होगी जिसका निर्देशन मशहूर निर्देशक एस.ए. कादर कर रहे हैं।
फिल्म के लिए लोकेशन देखने यहां पहुंचे कादर ने बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म में फतेहाबाद के टोहाना निवासी पंजाबी फिल्मों के जाने माने कलाकार रवि गिल मुख्य भूमिका में हैं। राहुल एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर और लेखक राजीव कुमार हैं। संगीत निदेशक शबाब आजमी और ए. फरहान हैं।
फिल्म में जितेंद्र, पंकज बेरी, रति अग्निहोत्री, संजय मिश्रा, राजपाल यादव जैसे मंझे हुए कलाकार भी दिखाई देंगे।
उन्होंने बताया कि हिसार एक ऐतिहासिक जगह है और यहां पर शूटिंग के लिए फिरोजा का किला जैसी ऐतिहासिक जगह तो है ही साथ ही कई मॉर्डन स्ट्रक्चर भी मौजूद हैं। उनकी फिल्म का कुछ हिस्सा हिसार और आसपास के इलाकों में शूट किया जाएगा जिसके लिए दस दिन का कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यतौर पर यहां कृषि विश्वविद्यालय में शूटिंग की योजना है।
फिल्म के लेखक एवं निर्माता राजीव कुमार ने इस मौके पर बताया कि यह फिल्म आज के मध्यम वर्गीय परिवार के युवाओं पर आधारित है जो आज के दौर में कैसे रास्ते से भटक रहे हैं और कैसे उनकी सोच नकारात्मक होती जा रही है। फिल्म में अश्लीलता से दूर रहकर युवाओं को भारतीय संस्कृति और सयता से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
कादर ने अस्सी-नब्बे के दशक में आमिर खान और जूही चावला जैसे सितारों से सजी हिट फिल्म ‘दौलत की जंग’ का निर्देशन किया था। इसके अलावा वह हिमतवाला, घर एक मंदिर, घर संसार, आज का दौर, सिंदूर, हम दो हमारे दो जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक भी रह चुके हैं।