श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में ‘लापता युवक’ का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद उसे लेकर पिछले चार दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन और बंद सोमवार को समाप्त हो गया।
वीडियो क्लिप से स्पष्ट हुआ है कि युवक आतंकवादियों से जुड़ चुका है। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां शहर का युवक जुबैर अहमद तांत्रे एक मई को कीगाम पुलिस थाने से फरार हो गया था।
तांत्रे को पत्थरबाजी के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था। स्थानीय लोगों और उसके परिवार का आरोप था कि उसके लापता होने में पुलिस का हाथ है और ‘भागने’ की बात दिखावा है।
हालांकि, रविवार को तांत्रे सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो क्लिप में नजर आया, जिसमें वह अन्य आतंकवादियों के साथ हथियार थामे था।
इस पांच मिनट के वीडियो क्लिप में तांत्रे अपने पिता से कहता दिख रहा है कि वह उसकी फिक्र न करें, क्योंकि वह आतंकवादियों के साथ जुड़ गया है।
उसने कहा कि अदालत द्वारा उसकी हिरासत को खारिज किए जाने के बावजूद उसे रिहा नहीं किया जा रहा था।