Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रणबीर और रणवीर में तुलना नहीं होनी चाहिए : दीपिका पादुकोण - Sabguru News
Home Entertainment रणबीर और रणवीर में तुलना नहीं होनी चाहिए : दीपिका पादुकोण

रणबीर और रणवीर में तुलना नहीं होनी चाहिए : दीपिका पादुकोण

0
रणबीर और रणवीर में तुलना नहीं होनी चाहिए : दीपिका पादुकोण
should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone
should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone
should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिए।

दीपिका पादुकोण की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है। रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ दीपिका की केमिस्ट्री फिल्म और प्रमोशन के दौरान चर्चा का विषय होती है।

दीपिका ने कहा लोगों को लगता है कि पीकू में इरफान के साथ मेरी अच्छी केमिस्ट्री रही, लेकिन तब किसी ने इस तरह का फालतू सवाल नहीं किया। वे उनसे नहीं पूछते कि मैं किनके साथ ज्यादा हॉट दिखती हूं।

should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone
should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone

रणबीर और रणवीर को लेकर लोग एक ही सवाल करते हैं कि मेरे साथ कौन ज्यादा हॉट दिखते हैं? यह काफी फूहड़ है। यहां तुलना की जरूरत ही नहीं और दोनों में से किसी को भी दूसरे से बेहतर होने की जरूरत नहीं।

कई बार मैंने दोनों के साथ विपरीत फिल्में की हैं जैसे रणवीर के साथ स्वीट रोमांस और रणबीर के साथ सेंशुअल- पैशनेट फिल्म, तो ऐसे में तुलना का मतलब नहीं बनता है।

should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone
should not be comparison Ranbir kapoor and ranveer Singh says Deepika Padukone

दीपिका-रणवीर की जोड़ी वाली संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म बाजीराव-मस्तानी प्रदर्शित होने वाली है। दीपिका ने कहा कि मुझे किसी से रेस नहीं लगानी। मैं डायरेक्टर के साथ अपनी एनर्जी और तालमेल को लेकर स्पष्ट हूं। रणवीर और मैं काफी अलग हैं, उधर संजय सर और रणवीर अलग।

सबसे अच्छी बात यह है कि हम सबकी एनर्जी एक साथ मिलने से हमारा अपना ही रिदम बन गया है। हमने साथ में रामलीला की, जो मेरे लिए अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म रही। इसके बाद बाजीराव मस्तानी कर रही हूं।

सच बताऊं तो भंसाली ने शायद ही इस फिल्म में मुझे डायरेक्ट किया हो। हमारे बीच अलग तरह का कनेक्शन है, हमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती। वह मेरी तरफ देखते हैं, मैं उनकी ओर और बात समझ में आ जाती है। उन्होंने इस फिल्म के दौरान शायद ही किसी चीज पर मुझसे बात की हो।