Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिना मेकअप भी सहज महसूस करती हैं श्रद्धा कपूर – Sabguru News
Home Entertainment बिना मेकअप भी सहज महसूस करती हैं श्रद्धा कपूर

बिना मेकअप भी सहज महसूस करती हैं श्रद्धा कपूर

0
बिना मेकअप भी सहज महसूस करती हैं श्रद्धा कपूर
shraddha kapoor : i am comfortable being clicked without make up
shraddha kapoor : i am comfortable being clicked without make up
shraddha kapoor : i am comfortable being clicked without make up

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और शक्ति कपूर की पुत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह सुंदरता के बजाए अपने काम से खुद का पहचान बनाने में यकीन रखती हैं।

श्रद्धा कपूर को बिना मेकअप के फोटो खिंचवाने में कोई आपत्ति नहीं है। वह इस बात से भी इत्तेफाक रखती हैं कि सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है।

 

श्रद्धा ने कहा कि सभी फोटोग्राफर के पास पहले से ही मेरी बिना मेकअप की तस्वीरें हैं। ऎसे कई मौके आए हैं, जब मुझे फोटोग्राफरों ने बिना मेकअप बाहर कैमरे में कैद किया है। मैं बिना मेकअप भी तस्वीरें खिंचवाने में सहज हूं।

 

श्रद्धा कपूर ने कहा कि मेरा मानना है कि आपको अपनी त्वचा के साथ सहज होना चाहिए, फिर इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता कि आपने मेकअप किया है या नहीं।

 

उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल में एक वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहली बार मेकअप किया था। उस समय मैं जूनियर केजी कक्षा में थी।

 

स्कूल में हम कुछ लड़कियों ने मिल कर कव्वाली गाने पर प्रस्तुति दी थी और मैंने अपनी मां की गुलाबी लिपस्टिक लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here