मुंबई। अभिनेता राजेश तैलंग का कहना है कि फिल्म ‘हसीना पारकर’ की उनकी सह-कलाकार श्रद्धा कपूर ने कभी भी फिल्म के सेट पर स्टार जैसा व्यवहार नहीं किया।
राजेश ने कहा कि श्रद्धा के साथ काम का अनुभव शानदार रहा क्योंकि वह जमीन से जुड़ी हैं। वह कभी भी स्टार जैसा व्यवहार नहीं करतीं और हसीना पारकर में उन्होंने उल्लेखनीय काम किया है।
‘हसीना पारकर’ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की कहानी है, जिसका किरदार श्रद्धा ने निभाया है।
अपनी भूमिका के बारे में राजेश ने कहा कि मैं श्याम केसवानी की भूमिका में हूं। वह मुंबई के एक नामी वकील हैं। मेरे लिए मुश्किल चीज उनकी तरह दिखना था। इसके लिए मैने अपनी लुक पर ध्यान दिया है।
उन्होंने कहा कि शूटिंग करते समय मुझे विग पहननी पड़ती थी और उसी से मिलता-जुलता मेकअप होता था। रोजाना इस प्रक्रिया में दो घंटे लगते थे। शूट के बाद इसे हटाने में भी दो घंटे लगते थे। यह बहुत ही रोमांचक भूमिका थी क्योंकि अधिकांश दृश्यों की शूटिंग अदालत में हुई।