जयपुर। खान मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने बुधवार को श्रीकरणपुर विधानसभा की समस्त बालिका विद्यालयों की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है।
टीटी ने बताया कि श्रीकरणपुर विधानसभा के समस्त बालिका विधालयों में सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सेनेटरी नेपकिन मशीन भारत सरकार की कम्पन एचएलएल लाइफ लिमिटेड कम्पनी आगामी 15 दिवस मे लगाएगी।
श्रीकरणपुर विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है, जिसमें समस्त बालिका विधालयों में सेनेटरी नेपकीन डिस्पेन्सर मशीन लगाई जा रही है। इसके लिए विधायक कोष से राषि अनुषंषित की गई है।
सेनेटरी डिस्पेन्सर मशीन से बच्चियों को सेनेटरी पैड प्राप्त होंगे। उक्त पैड मशीन में 05 व 10 रुपये के सिक्के डालने पर पैड प्राप्त होंगे। कोई भी बच्ची इसमें सिक्के डालने पर पैड निकाल कर उन्हें प्रयुक्त कर सकती हैं।
इस मौके पर टीटी ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन मशीन स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम होगा।
टीटी ने बताया कि बच्चियों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चियों का उत्साहवर्धन करने के लिए शीघ्र ही समस्त विद्यालयों में दंगल फिल्म भी दिखाई जाएगी।