Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भारतीय टी-20 टीम में शामिल - Sabguru News
Home Sports Cricket श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भारतीय टी-20 टीम में शामिल

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भारतीय टी-20 टीम में शामिल

0
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भारतीय टी-20 टीम में शामिल
Shreyas iyer and Mohammed Siraj included for T20 series
Shreyas iyer and Mohammed Siraj included for T20 series

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर से शुरू हो रहे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए मुम्बई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, आशीष नेहरा को एक नवंबर को होने वाले पहले टी-20 के लिए टीम में चुना गया है, यह नेहरा का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएस के प्रसाद ने सोमवार को कहा कि अय्यर प्रथम श्रेणी, एकदिवसीय और टी-20 तीनों प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि हम कोई खिलाड़ी चुनते हैं तो उसे लंबा समय देते हैं। यही सिराज पर भी लागू होता है।

अय्यर ने पिछले कुछ महीनों में भारत ए के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका ए और अफगानिस्तान ए के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पांच मैचों में 213 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हाल की श्रृंखला में, उन्होंने चार पारियों में तीन अर्धशतक लगाये थे।

वहीं सिराज की बात करें तो उन्होंने 2016-17 के घरेलू सत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह रणजी ट्रॉफी में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनके 41 विकेटों की बदौलत हैदराबाद ने रणजी ट्राफी नॉकआउट्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा उन्हें आईपीएल 2017 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रूपए में खरीदा था, जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रूपए था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के.एल. राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह, मोहम्मद सिराज और, आशीष नेहरा (केवल पहले टी -20 के लिए)