गोवर्धन(उत्तरप्रदेश)। राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर से आए भक्त मंडल ने गत वर्ष की भांति इस बार भी गिरिराजजी की दूध की परिक्रमा लगाई।
भक्त मंडल ने बाबूलाल गुप्ता व् दिनेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में पूछरी का लौठा में श्रीनाथजी के मंदिर से परिक्रमा शुरू की। गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच भक्त मंडल के सदस्यों ने श्रीनाथजी के मंदिर पर ही परिक्रमा पूरी की।
परिक्रमा के दौरान सवा मन दूध का उपयोग किया गया। रात को मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें कलाकारों ने गिरिराज महाराज की महिमा गाई।
परिक्रमा के दौरान राजेश खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, भुवनेश्वर (पप्पू), बनवारी, प्रमोद, शकुंतला देवी, नीलू, सोनू, अंश खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, आयुष खंडेलवाल, ममता, हिना, भारती, ऋतिक, धीरज, स्नेहा समेत बडी संख्या में भक्तजन शामिल थे।
पुछरी का लौठा में श्रीनाथ जी के मंदिर पर अगले दिन सुबह 9 बजे श्रीनाथजी का अभिषेक किया गया। इसके बाद हुए भंडारे में 108 साधुओं को भोजन कराकर कम्बल बांटे गए।
बाबा संतदास के सानिध्य में हुए इस आयोजन में अभिषेक राधा गोविन्द शर्मा ने कराया। मंदिर के मुखिया चंद्र प्रकाश शर्मा (चंदू) दाऊदयाल का विशेष सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है क़ि इसी तिथि को गत वर्ष भी भक्त मंडल ने इसी मंदिर पर यह आयोजन किया था। गिरिराज की शरण में ऐसा आयोजन भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर करते हैं।