Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Shri Ram Janki temple demolished due to rain in Varanasi
Home India City News वाराणसी : बारिश से वर्षों पुराना श्रीराम जानकी मंदिर ध्वस्त

वाराणसी : बारिश से वर्षों पुराना श्रीराम जानकी मंदिर ध्वस्त

0
वाराणसी : बारिश से वर्षों पुराना श्रीराम जानकी मंदिर ध्वस्त
Shri Ram Janki temple demolished due to rain in Varanasi
Shri Ram Janki temple demolished due to rain in Varanasi
Shri Ram Janki temple demolished due to rain in Varanasi

वाराणसी। पिछले चार दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार की देर रात बारिश के चलते कबीर चौरा तिराहे के निकट स्थित एक जर्जर मकान का उपरी तल भरभरा कर निचले तल पर स्थित वर्षों पुरानी श्रीराम जानकी मंदिर पर गिर पड़ा।

संयोग अच्छा था कि उस समय वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय,के सामने पुरूषोत्तम नामक व्यक्ति का वर्षों पुराना जर्जर भवन है। मकान के निचले तल पर भगवान श्रीराम जानकी मंदिर है।

देर रात तेज बारिश से जर्जर मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में सारा मलबा मंदिर पर ही गिर पड़ा। सुबह आसपास के मेडिकल स्टोर के दुकानदारों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस एवं नगर निगम को दी।

सूचना पाकर वहां पहुंचे नगर निगम कर्मियों ने मलबा को हटाया और तत्काल मंदिर का सारा सामान एवं मूर्ति को नागरिकों के सहयोग से सुरक्षित निकाला। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुटी रही।