पाली। श्रीविश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति पाली का महोत्सव को इस बार जोर शोर से मनाया जाएगा। इस बार समाज की शोभायात्रा वीरदु्र्गादास नगर स्थित समाज के भवन से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों, सरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, गोल निम्बड़ा, चूडीगर बाजार, प्यारा चौक से होती हुई विश्वकर्मा मंदिर पर संपन्न होगी।
लगेगा समाज का मेला
महोत्सव के तहत समाज के मेले का अयोजन किया जाएगा। इस मेले के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला, कैरम, मेंहदी, म्यूजिकल चेयर, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी जाएगी। बाल मेले में निशुल्क खाने पीने की स्टालें समाज की ओर लगाई जाएंगी।
प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
इस साल अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्म्ननित किया जाएगा। सत्र 2014—2015 में कक्षा तीन से बारह तक के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी अंक तालिकाएं 19 फरवरी तक जमा समाज के कार्यालय पर जमा करवा सकते हैं।
कार्यक्रम को लेकर रामचन्द्र पिडवा, प्रकाश शर्मा, लक्ष्मीनारायण जॉंगिड, प्रकाश पिडवा, ढलाराम इन्द्राणिया, भॅंवरलाल जॉंगिड, ओमप्रकाश लुंजा, भूराराम छड़िया, मोहनलाल देवाण, चन्द्रप्रकाश सिंघाणिया, बाबूलाल डिगरना, शेसाराम पाख्ररवड़, अमरचंद शर्मा आदि समाज बंधु तैयारियों में लगे हुए हैं।
पाली के प्राचीन व एतिहासिक श्रीविश्वकर्मा मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा, इसके लिए सभी समाजबंधु 1100 रुपए प्रति परिवार एकत्रित कर मंदिर में सहयेाग कर रहे हैं।