केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने हनीमून के दौरान पत्नी एनी दिवानी की हत्या कराने के आरोपी शिरीन दिवानी को सोमवार को बरी कर दिया। ब्रिटेन के व्यापारी शिरीन पर आरोप था कि चार साल पहले केपटाउन में हनीमून के दौरान उसने भाड़े के हत्यारे से अपनी पत्नी एनी दिवानी की हत्या कराई।
इससे पहले कोर्ट में सरकारी वकील ने जिरह में कहा था कि शिरीन ने टैक्सी ड्राइवर जोला टोंगो तथा अन्य लोगों को पत्नी एनी दिवानी का अपहरण तथा उसकी हत्या करने के लिए 1300 डालर दिए थे। हालांकि व्यवसायी ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया था।
जज जीनेटे ट्रावर्सो ने खचाखच भरी कोर्ट में शिरीन को आरोपमुक्त कर दिया। जज के इस फैसले से एनी के परिजनों में उदासी फैल गई।
गौरतलब है कि केपटाउन में नवंबर 2010 में हनीमून के दौरान कुछ लोगों ने एनी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। एनी के परिजनों का आरोप है कि शिरीन ने ही धन देकर एनी की हत्या कराई थी।