अजमेर। अजमेर शहर में लगभग अर्ध शताब्दी उपरान्त होने वाले विशाल धार्मिक आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक सोमवार को श्रीराम धर्मशाला में आयोजित की गई।
संन्यास आश्रम के तत्वावधान में दिनांक 12 से 20 जनवरी तक होने वाले श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक सन्यास आश्रम के मंहत स्वामी शिव ज्योतिषानन्द के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
पटेल मैदान में आयोजित होने वाले महाविष्णु महायज्ञ और श्रीमदभागवत कथा के सफल आयोजन के लिए आश्रम के सेवाधारी और उद्योगपति कालीचरण खण्डेलवाल को समिति का अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में मौजूद समाजसेवियों और आयोजन समितियों के प्रमुखों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आश्रम के महंत स्वामी शिव ज्योतिषानन्द महाराज ने आश्रम से जुड़े सेवाधारियों को कार्यक्रम को जनहित का बताते हुए सफल बनाने और मानव कल्याण के हित में करने का आहवान किया।
स्वामी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बनाई गई विभिन्न कमेटियों के प्रभारियों को उनके कार्यो से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर की भूमि पर होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले महानुभावों को ठहराने सहित आयोजन में आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।
यह आयोजन बहुत वृहद स्तर पर होगा। इस धार्मिक आयोजन के लिए लगभग साठ नदियों का पवित्र जल, सात स्थानों की मिट्टी, सात समुन्द्रों का जल एकत्र किया जा चुका है, जिससे पूजन होगा। इसी के साथ आयोजन के दौरान भव्य दिव्य कलश स्थापित किया जाएगा।
पटेल मैदान में होने वाले इस धार्मिक आयोजन की समिति के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल ने बताया कि आठ दिवसीय आयोजन में देश के अनेक हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेंगे।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास व्यवस्था, ठहराव स्थल से आयोजन स्थल तक उन्हें लाने के लिए परिवहन व्यवस्था, कलश भरण व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, यज्ञ व्यवस्था, प्रसाद वितरण व्यवस्था सहित आयोजन को सफल बनाने के लिए गठित समितियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आश्रम के सेवाधारी एवं समाजसेवी कंवल प्रकाश किशनानी ने विभिन्न कमेटियों के प्रभारियों को उनके दायित्वों से अवगत करवाया। आयोजन के मीडिया प्रभारी कौशल जैन ने बताया कि बैठक के दौरान उपस्थित सन्यास आश्रम से जुड़े सदस्यों और कमेटी प्रभारियों ने अपने कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान आयोजित विशाल मंगल कलश यात्रा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष कालीचरण खण्डेलवाल ने बताया कि लगभग 52 वर्ष पश्चात होने वाले इस धार्मिक आयोजन शहर हितार्थ होगा।
श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ आयोजन में विद्वान संत पधारेंगे। उनके सान्निध्य में हवन यज्ञ की शुरुआत होगी और स्वामी श्रवणानंद महाराज के मुखारबिन्द से संगीत कथा का वाचन होगा।
इस बैठक में आयोजन कमेटी के सदस्य डॉ. शंभुशरण सिंह, शशि प्रकाश इंदौरिया, ओम प्रकाश मंगल, रवि अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, रामाकिशन गुर्जर, सर्वेश्वर अग्रवाल, श्याम बंसल, पंडित रामस्वरूप, लक्ष्मीनारायण, डॉ. विष्णु चौधरी, महेश दत्त शर्मा, दिनेश प्रणामी, अलका गौड़, नीना शर्मा, विमल सोनी, प्रभा गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।