Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्मों की कमाई से ज्यादा दर्शकों की सराहना अहम : श्रुति – Sabguru News
Home Entertainment फिल्मों की कमाई से ज्यादा दर्शकों की सराहना अहम : श्रुति

फिल्मों की कमाई से ज्यादा दर्शकों की सराहना अहम : श्रुति

0
फिल्मों की कमाई से ज्यादा दर्शकों की सराहना अहम : श्रुति
shruti hassan happy due to gabbar is back hits the theatre
shruti hassan happy due to gabbar is back hits the theatre
shruti hassan happy due to gabbar is back hits the theatre

नई दिल्ली। एक्ट्रेस श्रुति हासन इस साल की अपनी पहली पहली फिल्म  ‘गब्बर इज बैक’ की कामयाबी को लेकर बेहद उत्तसाहित है।

श्रुति का मानना है कि अगर साल की शुरूआत अच्छी हो तो पूरा साल अच्छा रहता है। इस साल की मेरी पहली फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ दर्शकों को खूब पसंद आई।

गब्बर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई। इस पर खुशी जाहिर करते हुए श्रुति ने कहा,फिल्म की सफलता को लेकर मैं बेहद खुश हूं। मेरे लिए आंकड़ों से ज्यादा दर्शकों की पसंद मायने रखती है।

जब दर्शक हमारी फिल्मों को पसंद करते हैं, हमारे काम को सराहा जाता है तो बेहद खुशी होती है और दूसरी फिल्मों को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। गब्बर इस साल की अभी तक कि पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के कल्ब में प्रवेश कर लिया है।

shruti hassan happy due to gabbar is back hits the theatre
shruti hassan happy due to gabbar is back hits the theatre

गब्बर की कामयाबी के बाद श्रुति अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर उत्तसाहित है,इस साल वह छह फिल्मों में काम कर रही है जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्में शामिल है। अपनी फिल्मों के बारे में जानकारी देते हुए श्रुति ने कहा कि उम्मीद करती हूं कि मेरी इन फिल्मों को भी दर्शक पसंद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ की रिमेक गब्बर इज बैक 30 अप्रेल को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा श्रुति हासन, सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here