Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कान्स में श्रुति हासन रेड कार्पेट पर अपना डेब्‍यू करती आई नजर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood कान्स में श्रुति हासन रेड कार्पेट पर अपना डेब्‍यू करती आई नजर

कान्स में श्रुति हासन रेड कार्पेट पर अपना डेब्‍यू करती आई नजर

0
कान्स में श्रुति हासन रेड कार्पेट पर अपना डेब्‍यू करती आई नजर
shruti hassan on canas red carpet

shruti hassan on canas red carpet

सबगुरु न्यूज़: फ्रांस में हो रहे कान्‍स फिल्‍म फेस्‍टिवल के तीसरे दिन एक और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस छा गई। शुरुआती दो दिनों में दीपिका पादुकोण और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन नें खूब सुर्खियां बटोरी। तीसरे दिन कान्‍स फेस्‍टिवल में श्रुति हासन रेड कार्पेट पर अपना डेब्‍यू करती नजर आईं। कान्‍स फिल्‍म फेस्‍टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर नजर आईं श्रुति बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

राल्फ लॉरेन ने प्रियंका को मेट गाला गाउन का स्केच भेंट…

तीसरे दिन कान्‍स फेस्‍टिवल में श्रुति पहली बार नजर आईं। उन्‍होंने काले रंग की साड़ी और सुनहरे रंग का ब्‍लाउज पहल रखा था, जिसे जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। उनका मेकअप टैरिन केली और हेयर स्टाइल श्रीजा राजा गोपालन ने किया है। श्रुति इससे पहले कभी इस अवतार में नहीं नजर आई हैं। उन्‍हें इस अंदाज में देख आप आप अपने होश गवां बैठेंगे।

‘दोबारा..’ अच्छी कहानी व कम बजट वाली हॉरर फिल्म : हुमा…

बीते दिन, इस समारोह में श्रुति की अप‍कमिंग फिल्म ‘संघमित्रा’ लॉन्‍च हुई है। आठवीं शताब्‍दी की ऐतिहासिक कहानी को व्‍यक्‍त करती उनकी अपकमिंग फिल्‍म काफी भारी बजट के अर्तगत बनी है। इस फिल्‍म के बजट की तुलना बाहुबलि से की जा रही है। बाहुबलि की तरह इस फिल्‍म को भी दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा।