Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बॉलीवुड हस्तियों ने कहा, हिट है शुभ मंगल सावधान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बॉलीवुड हस्तियों ने कहा, हिट है शुभ मंगल सावधान

बॉलीवुड हस्तियों ने कहा, हिट है शुभ मंगल सावधान

0
बॉलीवुड हस्तियों ने कहा, हिट है शुभ मंगल सावधान
Shubh Mangal Saavdhan: Bollywood Shifts From Virile Heroes To Erectile Dysfunction
Shubh Mangal Saavdhan: Bollywood Shifts From Virile Heroes To Erectile Dysfunction
Shubh Mangal Saavdhan: Bollywood Shifts From Virile Heroes To Erectile Dysfunction

मुंबई। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ ने आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म यौन रोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (उत्तेजना ह्रास) पर आधारित है।

इस फिल्म को आज सिद्धार्थ रॉय कपूर, आर माधवन, आयुष्मन और उनकी पत्नी, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा, जैकी भगनानी, डायना पेंटी, रिचा चड्ढा, आनंद एल राय, भूमि पेडनेकर, अश्विनी अय्यर तिवारी, उपेन पटेल, ओमंग कुमार और विद्या बालन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देखा।

फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहीं विद्या ने कहा कि यह बहुत शानदार फिल्म थी हम बहुत हंसे। आयुष्मान, भूमि और सभी कलाकारों का काम शानदार था। हर किसी को इस फिल्म को देखना चाहिए।

माधवन ने कहा कि यह सुपरहिट फिल्म थी। हमने बहुत आनंद लिया। मुझे लगता है कि आनंद राय और इरोस का संयोजन बहुत अच्छा है। यह तमिल फिल्म का रीमेक थी, लेकिन यह उससे भी बेहतर है। आयुष्मान और भूमि का काम शानदार है।