Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शिक्षा बजट कटौती पर राहुल गांधी ने योगी पर साधा निशाना – Sabguru News
Home Delhi शिक्षा बजट कटौती पर राहुल गांधी ने योगी पर साधा निशाना

शिक्षा बजट कटौती पर राहुल गांधी ने योगी पर साधा निशाना

0
शिक्षा बजट कटौती पर राहुल गांधी ने योगी पर साधा निशाना
Shut hospitals to save money : Rahul takes jibe at Yogi Adityanath for slashing education budget
Shut hospitals to save money : Rahul takes jibe at Yogi Adityanath for slashing education budget
Shut hospitals to save money : Rahul takes jibe at Yogi Adityanath for slashing education budget

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा राज्य के शिक्षा बजट में कटौती किए जाने और चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा न करने को लेकर आलोचना की।

राहुल ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री योगी का महान कदम – अगली बार आप सभी अस्पतालों को बंद कर और रुपए बचा सकते हैं। राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक भी साझा किया है।

खबर में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बजट में शिक्षा के लिए आवंटित राशि में कटौती की गई है और विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाने से संबंधित बजट में कोई घोषणा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव जीतने पर मुफ्त लैपटॉप देने का वादा किया था।