![श्वेता तिवारी अपने बेटे रेयांश को लेकर निकलीं घूमने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी कुछ तस्वीर श्वेता तिवारी अपने बेटे रेयांश को लेकर निकलीं घूमने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी कुछ तस्वीर](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh.jpg)
![shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh.jpg)
श्वेता तिवारी ने बेटे रेयांश के साथ एक तस्वीर शेयर की। दोनों एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।श्वेता तिवारी बेटे की डिलिवरी के बाद से लाइमलाइट में हैं। कभी बेटे की क्यूट तस्वीरें तो कभी उनके अलग-अलग पोज। श्वेता तिवारी का इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा छाया रहता है।
![shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh.png)
लेकिन अब लगता है कि वह ट्रैवल मोड में आ चुकी हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी ने बेटे रेयांश के साथ एक तस्वीर शेयर की। दोनों एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। दरअसल श्वेता बेटे रेयांश को लेकर दिल्ली आ रही हैं।
![shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/shweta-tiwari-in-travel-mode-shared-pic-with-son-reyansh-1.jpg)
ब्लैक टीशर्ट और जींस पहने श्वेता ने एक कैरियर के जरिए रेयांश को कंधे पर लटका कर पकड़ा हुआ था। रेयांश श्वेता और अभिनव कोहली का पहला बच्चा है। इससे पहले राजा चौधरी के साथ श्वेता की एक बेटी पलक है। श्वेता ने साल 2013 में अभिनव से शादी की थी। साल 2016 27 नंवबर को उन्होंने रेयांश को जन्म दिया।
श्वेता तिवारी कसौटी जिंदगी की, कॉमेडी सर्कस का नया दौर, बिग बॉस-4 और बेगूसराय जैसे टीवी शो के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी।