मुंबई। विवादों से घिरे फिल्म सेंसर बोर्ड के सुधार के लिए गठित एक नए पैनल के बारे में निर्देशक कबीर खान का कहना है कि श्याम बेनेगल की अध्यक्षता वाला पैनल फिल्म उद्योग के लिए एक राहत की बात है।
‘एनएच 10’ और ‘दम लगा के हईशा’ में कई दृश्यों को काटने से लेकर ‘स्पेक्ट्रे’ में एक चुंबन दृश्य को छोटा करने को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी की आलोचना बॉलीवुड के कई सितारों ने की थी।
बेनेगल की अध्यक्षता वाला पैनल दो माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस पैनल में फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीयूष पांडे और फिल्म आलोचक भावना सोमाया भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय फिल्म विकास परिषद की प्रबंध निदेशक नीना लाथ गुप्ता और संयुक्त सचिव फिल्म संजय मूर्ति भी इस समिति के सदस्य होंगे। जब कबीर से इस नयी समिति के बारे में पूछा गया तो ‘बजरंगी भाईजान’ के इस निर्देशक ने कहा कि कितनी राहत की बात है।
वह श्याम बेनेगल हमारे उद्योग के सबसे ज्यादा सम्मानित लोगों में से एक हैं। यदि वह सेंसर बोर्ड का निरीक्षण करेंगे तो यह बढिय़ा रहेगा। सरकार के इस फैसले की सराहना कबीर से पहले फरहान अख्तर, अनुपम खेर और ओनिर भी कर चुके हैं।