पाली। पाली में बुधवार सुबह दो हजार से ज्यादा श्यामभक्तों ने सामूहिक रूप से प्रभातफेरी निकाली। शिवाजी नगर स्थित शिव मंदिर पर सुबह 5 बजे से ही श्याम भक्त एकत्रित होने लगे। देखते ही देखते उत्सव का सा माहौल बन गया। गोभक्त वत्सल राधकृष्ण महाराज के सान्निध्य के प्रभातफेरी में पहुंचते ही माहौल में जो स्फूर्ति सी आ गई।
धीरे धीरे प्रभातफेरी आगे बढ़ती जा रही थी, श्रद्धालु महाराज का सान्निध्य पाने को आतुर हो रहे थे। विवेकानंद सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के संचालक हरवंश दवे मोबाइल माइक लेकर भगवान श्यामसुन्दर के भजन सुना रहे थे। ठीक छह बजे राधाकृष्ण महाराज का मंदिर परिसर में आगमन। महौल ऐसा बना मानो सभी बरसाने में आए हुए हैं।
राधे गोविन्द राधे गोविन्द, जय श्री राधे राधे राधे जपो चले आण्गएं बिहारी, श्री मन नारायण नारायण जैसे भजनों को साथ श्रद्धालु शिवाजी नगर से रवाना होकर सोसायटी नगर राजेन्द्र नगर लगभग तीन किलो मीटर की यात्रा पूर्ण कर शिवाजी मंदिर पहुंचे।
राधाकृष्ण महाराज ने सभी भक्तों को भगवदभरक्ति के साथ होली का महत्व बताया एवं राधाकृष्ण के भजन सुनाए। सभी भक्तों ने फूलों की होली खेली एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री परमेश्वर जोशी, भीमराज चौधरी, गोरक्षा समिति के बलबीर सीरवी, अरविन्द चतुर्वेदी, आनंदीलाल चतुर्वेदी, प्रतकी दुबे, पूर्व पार्षद दामादर शर्मा, अषोक जोशी, गगन जोशी, गोपाल गोयल, रमाकन्त मिश्रा, गोपाल अग्रवाल, सहित शिवाजी नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया।