Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
si on probation alleged to show bhaigiri in sirohi kotwali
Home Breaking पालडी एम थाने के एसआई ने सिरोही थाने में घुसकर दिखाई ‘भाईगिरी’!

पालडी एम थाने के एसआई ने सिरोही थाने में घुसकर दिखाई ‘भाईगिरी’!

0
पालडी एम थाने के एसआई ने सिरोही थाने में घुसकर दिखाई ‘भाईगिरी’!
reletives of victim gathered aousidr th sirohi kotwali
reletives of victim gathered aousidr th sirohi kotwali
reletives of victim gathered aousidr th sirohi kotwali

सबगुरु न्यूज-सिरोही। लगता है पुलिस की जनहितैषी छवि बनाने के प्रयास में लगे आईजी के कार्यक्षेत्र में ही कुछ पुलिसकर्मी प्रोबेशन काल में ही पुलिस के नाम पर धब्बा लगाने के प्रयास में लग गए हैं। पुलिसगिरी की जगह यह दूसरे थाना क्षेत्रों में भाईगिरी पर उतर गए हैं। पालडी-एम थाने के प्रोबेशन पर लगे एसआई पर सिरोही कोतवाली में घुसकर परिवादी से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संदर्भ का परिवाद सिरोही कोतवाली में देर रात को पेश किया गया।

सिरोही के भद्रकर नगर निवासी दीपक खत्री पुत्र ने सिरोही कोतवाली में पेश किए गए परिवाद में बताया कि वह अपने मित्र किस्मत माली के साथ में भाटकडा सर्कल पर नाले पर बैठा हुआ था। वहां पर पालडी-एम में प्रोबेशन पर सेवारत एसआई निर्मल खत्री शराब पीकर वहां पहुंचा और कॉलर पकडकर उससे उसका नाम पूछने लगा। इस पर उसने उससे कहा कि उसे क्या करना है, तो निर्मल ने उसके साथ मारपीट की। उसके साथी किस्मत माली व अन्य ने उसे छुडवाया।

इसके बाद वह किस्मत के साथ सीधे सिरोही कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचा। यहां उसने फोन करके उसके दोस्त श्रवण व जयंतीलाल को भी बुलवाया। यह सभी कोतवाली में थे तो इनके पीछे-पीछे निर्मल खत्री भी शराब पीकर सिरोही कोतवाली में पहुंच गया। यहां पर उसने उसे बरामदे में बुलवाया और फिर उसके साथ मारपीट की। पीडित के परिजनों ने बताया कि निर्मल ने कुछ समय पूर्व ही उनके एक और बेटे से भी मारपीट की थी, लेकिन उस समय उसकी इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया था।
-मीडिया के पहुंचते ही नदारद हुआ एसआई
इस घटना के काफी देर बाद तक निर्मल खत्री कोतवाली थाने में ही बैठा रहा। जैसे ही घटना की सूचना मिलने पर मीडियाकर्मी वहां पर पहुंचे तो अपने एक्टिवा पर वह वहां से निकल लिया।

-जावाल प्रकरण में समर्थन में आई थी पलिस
पालडी एम थाने में प्रोबेशन पर लगे हुए एसआई निर्मल खत्री का नाम कुछ समय पहले जावाल प्रकरण में भी आया था। उस समय ग्रामीणों ने काफी विरोध किया था, इसके बाद पुलिस विभाग पर निर्मल खत्री के साथ खडा होने का आरोप लगा था। अब अपना कार्य क्षेत्र से बाहर आकर दूसरे थाने क्षेत्र में बिना वर्दी के शराब पीकर मारपीट करने और परिवादी के रिपोर्ट दर्ज करवाने आने पर उसके साथ सिरोही कोतवाली में घुसकर मारपीट की शिकायत दर्ज हुई है।
-इनका कहना है….
निर्मल खत्री पालडी-एम थाने में प्रोबेशन पर एसआई है। आज वह छुट्टी पर है।
सवाईसिंह
एसएचओ, पालडी-एम।