बीजिंग। चीन में उत्तरी-पश्चिमी बीजिंग स्थित बादालिंग सफारी पार्क में शनिवार को एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बना डाला। परिवार के साथ घूमने आई इस महिला को एक महिला को बचाने की कोशिश में साथ की दूसरी महिला भी बुरी तरह से घायल हो गई।
इस खौफनाक घटना का एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसके मुताबिक महिला सफारी पार्क में चेतावनी के बाद भी कार से बाहर निकली थी, इसके बाद वह कार में वापस प्रवेश करते समय अचानक एक बाघ ने उसे पीछे से खींच लिया।
इस महिला के साथ कार में एक अन्य महिला, पुरुष तथा बच्चा भी सवार थे। जैसे ही बाघ ने महिला पर हमला बोला, दूसरी महिला ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच दूसरे बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। घटना के दौरान पार्क कर्मचारी भी पास ही मौजूद थे। उन्होंने परिवार के लोगों को बड़ी मुश्किल से बचाया।
दो साल पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
मालूम हो कि 2 साल पहले भी अभयारण्य में बाघ ने एक पुरुष कर्मचारी को शिकार बनाया था। 6000 एकड़ क्षेत्र में फैले इस अभयारण्य में लोगों को खुद का वाहन भीतर ले जाने की अनुमति है लेकिन किसी भी जगह गाड़ी से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।