Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी-सात’ का खिताब – Sabguru News
Home Entertainment सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी-सात’ का खिताब

सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी-सात’ का खिताब

0
सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी-सात’ का खिताब
Siddharth Shukla wins khatron ke khiladi season 7
Siddharth Shukla wins khatron ke khiladi season 7
Siddharth Shukla wins khatron ke khiladi season 7

मुंबई। ‘बालिका वधू’ में नजर आने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने सेलिब्रिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-कभी पीड़ा कभी कीड़ा’ का खिताब जीत लिया है। इस शो की मेजबानी अर्जुन कपूर करते हैं।

शुक्ला ने कार्यक्रम के अंतिम दौर में पहुंची साथी कलाकार सना सईद और मुक्ति मोहन से प्रतियोगिता की और विजयी हुए। इनाम के तौर पर शुक्ला को 25 लाख रुपए नकद और एक टाटा टिएगो कार प्रदान की गई।

कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो में शुक्ला ने कई खतरनाक स्टंट किए और हमेशा अपने खेल के दौरान वह शीर्ष पर बने रहे। अंतिम प्रतियोगिता में उन्हें आग, हवा और पानी जैसी अलग-अलग ताप और गति वाले तत्वों के बीच दौड़ लगानी थी। शुक्ला ने बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ उनके लिए एक प्रयोग की तरह था जिससे वह अपने डर से लड़ सकें।

एक बयान में शुक्ला ने कहा कि मैं इस ट्रॉफी को घर ले जा रहा हूं। मैंने अपना मिशन पूरा किया। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि कई चोटों, झगड़ों और तरह-तरह के स्टंटों की बाधाओं को उन्होंने पार किया।

शो के अंतिम दिन विजेता की घोषणा करने के लिए अर्जुन कपूर की ‘की एंड का’ की साथी कलाकार करीना कपूर खान भी मौजूद रहीं। इसके अलावा कॉमेडी कलाकार भारती सिंह ने भी दर्शकों को मनोरंजन किया।