Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PERFUME KE NUKSAN | रोजाना लगाते हैं परफ्यूम, तो हो जाए सावधान!
Home Health Beauty And Health Tips रोजाना लगाते हैं परफ्यूम, तो हो जाए सावधान! पढ़ लें इसके साइड इफ़ेक्ट

रोजाना लगाते हैं परफ्यूम, तो हो जाए सावधान! पढ़ लें इसके साइड इफ़ेक्ट

0
रोजाना लगाते हैं परफ्यूम, तो हो जाए सावधान! पढ़ लें इसके साइड इफ़ेक्ट
sent sabguru.com

female hand with perfume bottle

टेलीविजन पर भी रोज़ाना किसी न किसी डियो और परफ्यूम के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। जिसे देखकर हम भी अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में डियो और परफ्यूम का इस्तेमाल करना नहीं भूलते हैं।

संतरे के 10 चमत्कारी लाभ, जो दे रोगों से मुक्ति

हर रोज त्वचा पर डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करना हमारी त्वचा की सेहत के लिए घातक भी हो सकता है। क्योंकि कई सारे शोध में खुलासा हुआ है कि शरीर से पसीना निकलना बहुत जरूरी है लेकिन डियो और परफ्यूम इसमें अवरोध पैदा कर सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को जन्म देते हैं।

ध्यान दें! पैक्ड जूस दे सकता हैं आपके बच्चों को परेशानी

डियो और परफ्यूम के साइड इफेक्ट्स – 

डिओडरेंट में हानिकारत केमिकल मौजूद होते हैं। जो आपकी स्किन में जलन पैदा कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।

पसीने की प्रक्रिया होती है बाधित: एक रिसर्च के मुताबिक पसीना कम करने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले खुशबूदार उत्पाद पसीने की सामान्य प्रक्रिया में बाधा पहुंचाते हैं जिससे शरीर में आर्सेनिक, कैडमियम, लीड और मरकरी जैसे तत्व इकट्ठा हो सकते हैं।

रोजाना 5 कप कॉफी पीएं, लिवर कैंसर से बचें

पसीने की बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला परफ्यूम व डियो न केवल पसीने के ग्लैंड को प्रभावित करते हैं बल्कि शरीर की टॉक्सिफ‌िकेशन की साधारण प्रक्रिया को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

⇒ कई बार इनमे मौजूत न्यूरोटोक्सिन आपके केंद्रीय तांत्रिक तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता हैं।

VIDEO ये क्या बोल गए शाहरुख़ खान… बाहुबली से क्यों मची चीड़

⇒ हो सकती हैं सांस संबंधी समस्याएं: डियोडरेंट या परफ्यूम में मौजूद केमिकल आपको अल्जाइमर दे सकते हैं। इसके अलावा सांस संबंधी समस्याएं पैदा करने में यह केमिकल सहायक साबित होते हैं। अत्यधिक तेज गंध होने की वजह से ये नाक के तंतुओं को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं जिससे आपको सांस संबंधी तकलीफें हो सकती है।

VIDEO इन दो बॉलीवुड एक्टर के बीच खत्म हुई लड़ाई देखें इस वीडियो में …

⇒हार्मोन्स हो सकते हैं असंतुलित: डियो और परफ्यूम में मौजूद कुछ केमिकल सेहत को बिगाड़कर, हार्मोन्स में असंतुलन पैदा कर सकते हैं। हार्मोनल इम्बेलेंस का प्रभाव न केवल आपकी सेहत पर बल्कि आपके सौंदर्य पर भी पड़ता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर