जयपुर। बीजेपी से रूठे वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंति के मौके पर पार्टी को अपनी ताकत का अहसास करा दिया।
पार्टी के समानांतर बिड़ला सभागार में दीनदयाल वाहिनी के बैनर तले न केवल विशाल सम्मेलन का आयोजन किया बल्कि पार्टी और नेतृत्वकर्ताओं पर जमकर बरसे। नए राजनीतिक दल के गठन को लेकर फिलहाल उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि आने वाले एक साल तक संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा।
राज्यभर से कार्यक्रम में शिरकत करने आए दीनदयाल वाहिनी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तिवाडी ने कहा कि राजनीतिक शुचिता, अनुशासन और संस्कृति संरक्षण दीनदयाल वाहिनी की पहचान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने आधारभूत मुद्दों से ही किनारा कर लिया। पार्टी की विचारधारा के विपरीत धारा बह रही है।
तिवाड़ी ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में गोशालाओं को 9 माह का अनुदान देने का वादा किया था, मगर सत्ता में आने के बाद पिछली सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान को भी बंद कर दिया गया।
जयपुर में ही हजारों गायों की मौत हुई, कोई देखने—पूछने वाला नहीं। अकेले जयपुर में ही 300 मंदिर हटाए गए। सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर विहिप, संघ और मजदूर संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठनों को विरोध में सडकों पर उतरना पडा।
पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा
पार्टी में लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। कांग्रेस में सारी उम्र ‘नौकरी’ करने यानी माल काटने वाले लोग मलाई खा रहे हैं और अपने कार्यकर्ता ‘खुरचन’ के लायक नहीं है। कार्यकर्ता क्या एमएलए और मंत्री तक कहने लगे हैं कि हमारी सुनवाई नहीं होती। सुनने को तो यहां तक है कि सुनवाई छोड़ो…सीएम मिलती तक नहीं है।
कांग्रेस के लोग यहां आकर आनंद लेने लगे हैं और यहां के लोग कोमा में हैं। प्रदेश में जिन लोगों ने अपना खून—पसीना बहा कर पार्टी को खड़ा किया था वे ही आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
गवर्नेंस का हाल बेहाल, मंत्री बने ‘ठप्पा मंत्री’
तिवाड़ी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में मंत्रियों का हाल स्टाम्प जैसा है, सब के सब ‘ठप्पा मंत्री’ हैं। झिड़कियों और धमकियों से भयभीत एमएलए मौन रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रियों के उपर सलाहकार के रूप में 38 लोगों की सुपर कैबिनेट बना दी है।
इनके नाम पर करोड़ों रूपयों का भुगतान हो रहा है। बोर्ड में बाहरी लोगों का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिनको राजस्थान के पूरे जिले या नक्शे का भी ज्ञान नहीं उन्हें बोर्ड के पदों पर बैठाया है, ये क्या खाक भला करेंगे। प्रशासनिक अमला ठप और पूरी तरह से भ्रष्टाचार में सक्रिय हो गया है।
राजमहल प्रकरण पर सरकार स्टेट्स पेपर जारी करे : घनश्याम तिवाड़ी
विधानसभा का नजारा कर्फ्यू सरीखा
प्रदेश के वरिष्ठ नेता तिवाड़ी ने कहा कि एक साल में छह महीने बाद विधानसभा सत्र बुलाते हैं और तीन घंटे में कार्यवाही कर समाप्त कर देते हैं। फिर गई छह महीने की यानी एक साल में महज 3 घंटे विधानसभा सत्र का संचालन। ऐसा आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ।
सत्तापक्ष में विधानसभा सत्र के दौरान ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हुआ हो। ये कैसा लोकतंत्र है जिसमें बहस करने की ही स्वतंत्रता नहीं रही। तिवाड़ी ने कहा कि विधायक दल का मतलब मौन सभा हो गया है, इस पर चुप रहने वालों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।
पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म
तिवाड़ी ने कहा पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र प्राय: समाप्त हो गया है। एमएलए का विश्वास ही विश्वास मत माना जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। पार्टी के आम कार्यकर्ताओं का विश्वास अहमियत रखता है, जिसे सरकार ने खो दिया है। पार्टी में उम्मीदवारों के चयन की बात हो चाहे पदाधिकारियों के चयन की, हर जगह चापलूसों को ही तवज्जो दी जा रही है।
यहां योग्यता या काबलियत को गौण कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं की जीवन भर की सेवा और तपस्या का कोई मोल नहीं रहा। संगठन में ऐसे लोग हावी है जिन्हें न विचारधारा का ज्ञान है और जिनका अतीत भी संदिग्ध है। तिवाड़ी ने कहा कि जब नींव से जुड़े पत्थरों को उखाड़कर बाहर फेंका जा रहा हो तो क्या इमारत बुलंद रह पाएगी?
संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा
तिवाड़ी ने संकेत में कहा कि आने वाले समय के लिए हमें मजबूती से तैयार रहना होगा। उन्होंने बताया कि वाहिनी की बढ़ती शक्ति से सरकार की हालत खिसियानी बिल्ली खम्भा नौंचने जैसी हो गई है। इसलिए दबाव बनाने के लिए दमनात्मक कार्रवाई का सहारा ले सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को भयभीत किया जा रहा है। मगर हम वो लोग हैं जिन्होंने आपातकाल का दंश झेला था, हम किसी से डरने वाले नहीं।
विजयादशमी से शुरू होगा लोक संपर्क अभियान
उन्होंने नए राजनीतिक दल निर्माण पर कहा कि अभी राजनीतिक निर्णय करने का समय नहीं आया है। उन्होंने कहा कि विजय दशमी से ही लोकसंपर्क अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कम से कम 1000 स्थानों पर लोक संपर्क कर लोगों से उनके विचार जानेंगे।
प्रदेश की 160 विधानसभा में हम अपने पांव अंगद की तरह जमा चुके हैं, अब बारी बाकी 40 विधानसभा में भी पांव जमाने की है। तिवाड़ी ने कहा कि हम आगामी लक्ष्य के रूप में 50 हजार एकात्म समिति का गठन कर, दीनदयाल जी के ‘एकात्म’ सिद्धांत को प्रतिस्थापित करेंगे।
इससे पहले, सम्मेलन का आरम्भ झंडारोहण और वन्दे मातरम के गीत के साथ किया। जिसके बाद जयपुर युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी और अखिलेश तिवाड़ी का 51 किलो की माला पहना और गदा भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 2500 की संख्या में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमन्त्रित सदस्य, 39 जिलों तथा 160 विधानसभाओं से वाहिनी की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
BJP MLA तिवाडी बोले, पार्टी नहीं बल्कि CM राजे खो रही हैं जनाधार
https://www.sabguru.com/ghanshyam-tiwari-targeted-government-issue-corruption/
दीनदयाल वाहिनी ने मनाया संगठन पर्व संकल्प दिवस
https://www.sabguru.com/birth-centenary-celebration-pandit-deen-dayal-upadhyay-deen-dayal-vahini-jaipur/