Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीस की अगली फिल्म 'ए जेंटलमैन' - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीस की अगली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’

सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीस की अगली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’

0
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीस की अगली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’
Sidharth Malhotra, Jacqueline Fernandez to share screen space in A Gentleman Sundar, Susheel, Risky
Sidharth Malhotra, Jacqueline Fernandez to share screen space in A Gentleman Sundar, Susheel, Risky
Sidharth Malhotra, Jacqueline Fernandez to share screen space in A Gentleman Sundar, Susheel, Risky

मुंबई। पहली बार साथ काम कर रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म ‘रीलोड’ का नाम बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है। उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो साझा की।

बॉलीवुड की मसालेदार न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
जेब्रोनिक्स ने ऋतिक रोशन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया
दीया मिर्जा वाइल्डलाइफ ट्रस्ट की ब्रांड एंबेसडर

वीडियो में ‘बंदूक मेरी लैला’ कहते हुए सिद्धार्थ बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं जैकलिन हाथ में फूल पकड़े हुए हैं और दोनों के चेहरे फिल्म के शीर्षक से ढके हुए हैं। फिल्म का नाम ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है।

सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कहा कि सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार हो जाओ। ‘ए जेंटलमैन’ की झलकियां देखें। जैकलिन भी इसके लिए तैयार हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। यह राज और डी.के. द्वारा निर्देशित है।