चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना से निर्दलीय विधायक बैंस बन्धुओं ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है।
पंजाब की राजनीति में हमेशा चर्चित रहने वाले बैंस बंधुओं ने रविवार की देर रात बठिंडा में अरिवन्द केजरीवाल के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में सभी विषयों पर दोनों पक्षों में खुलकर बाते हुईं।
दरअसल इस मुलाकात की जमीन कई दिनों से तैयार की जा रही थी। पंजाब विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुछ प्रमुख सिख चेहरों की तलाश है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार लगातार पंजाब में ऐसे चेहरों की कर रहे थे।
इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू से भी कई बार चर्चा हुई थी लेकिन सिद्धू से बात बनती देखे आम आदमी पार्टी ने सिद्धू के आवाज-ए-पंजाब के साथ लुधियाना से विधायक बैंस बंधुओं से बात करनी शुरू कर दी।
रविवार को केजरीवाल के दस दिवसीय दौरे के पहले दिन पंजाब के प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में लुधियाना दक्षिण और आत्मनगर विधान सभा सीट से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व बलबिंदर सिंह बैंस की मुलाकात हुई।
मुलाकात में बैंस बंधुओं और केजरीवाल के बीच पंजाब विधान सभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई।
आम आदमी पार्टी द्वारा विधान सभा चुनाव में बैंस बंधुओं के लिए कितनी सीट छोड़ी जाती है। यह अभी तय नहीं हो पाया है। संभावना है कि जल्द ही इस विषय पर दोनों पक्ष घोषणा करेंगे।