Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म के लिए सिएना मिलर सिर मुंड़ाने को तैयार – Sabguru News
Home Entertainment फिल्म के लिए सिएना मिलर सिर मुंड़ाने को तैयार

फिल्म के लिए सिएना मिलर सिर मुंड़ाने को तैयार

0
फिल्म के लिए सिएना मिलर सिर मुंड़ाने को तैयार
Sienna Miller ready to shave her head for film
Sienna Miller ready to shave her head for film
Sienna Miller ready to shave her head for film

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री सिएना मिलर का कहना है कि यदि उन्हें किसी किरदार के लिए अपना सिर भी मुंड़वाना पड़े तो भी उन्हें कोई हिचक नहीं होगी।

मिलर को फिल्मों में अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल दिखाना पसंद, लेकिन उनका यह भी यदि उन्हें किसी किरदार के लिए अपना सिर भी मुंड़वाना पड़े तो भी उन्हें कोई हिचक नहीं होगी।

Sienna Miller ready to shave her head for film
Sienna Miller ready to shave her head for film

मिलर ने कहा कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। यह एक तरह से मजेदार होगा, मैं अपने बालों से नहीं जुड़ी हूं, इसलिए मेरे 8, 000 अलग तरह के हेयर स्टाइल हैं। मिलर ने फिल्म ‘बन्र्ट’ में एक साहसी रसोइए का किरदार निभाया है।

मिलर का कहना है कि किरदार में हेयरस्टाइल बदलना जरूरी था, क्योंकि वह हर फिल्म में अलग दिखना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस बिंदु पर सबकुछ अलग दिखना सचमुच जरूरी है, इसलिए मैं ऐसा करती हूं।