सैन फ्रांसिस्को। लोकप्रिय सोशल नेटविर्कंग साइट फेसबुक ने लोगों के बीच एप्लिकेशन (ऐप) के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए अपने मैसेंजर ऐप के इस्तेमाल के लिए अब अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत को समाप्त कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि फेसबुक के मैसेंजर ऐप पर विजिट करने के लिए अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए यूजरों के पास ‘नॉट ऑन फेसबुक’ का विकल्प होगा। उस पर क्लिक करके वह अपना नाम, फोन नंबर और फोटो के साथ साइन अप कर सकते हैं।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि हमलोग डेवलपरों के लिए मैंसेजर शुरू करने जा रहे हैं। मैं यूजर को खुदरा कारोबारियों, रेस्टोरेंट और अन्य कारोबारियों से सीधा जोडऩा चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि फेसबुक के सोशल नेटवर्किंग साइट के 1.4 अरब यूजर हैं।