सीकर। सीकर जिले के सार्वजनिक स्थानों को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की कवायद जिला कलक्टर एलएन सोनी कर दी है। यदि यह प्रयास अंजाम तक पहुंचते हैं तो सीकर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर लेगा।
कलक्टर सोनी ने तम्बाकू की रोकथाम के लिए मंगलवार से अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर उन्होंने 31 मई को अन्तराष्ट्रीय तंम्बाकू निषेध दिवस पर सीकर जिले को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित करने की घोषणा की है। जिला कलक्टर ने इसे प्रभावी बनाने के लिए जिले की सारी सरकारी मशीनरी के साथ जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं को जोड़ते हुए सख्ती के साथ सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू जनित उत्पादों के उपयोग पर पाबंदी लगाने तथा प्रदर्शन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कर जुर्माना लगाने में झोंक दिया है। जानकारी के अनुसार इसके लिए उपखण्ड अधिकारियों तथा नगर परिषद सीकर व अन्य नगर पालिका क्षेत्रों के आयुक्त व पालिका के अधिशासी अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। इस विशेष अभियान को गठित दल दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक कार्यरूप में मौके पर लागू करेंगे।