सीकर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की सीकर जिले में जमाई जड़े उखाड़ने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। करीब डेढ साल पहले शहर में एक व्यापारी के अपहरण कर बड़ी फिरौती वसूलने की कोशिश कर दशहत फैलाने के आरोपी प्रकाश जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार के मुताबिक आनंदपाल गिरोह के सदस्य प्रकाश पुत्र ताराचन्द जाट निवासी सैदाला भगवानपुरा पुलिस थाना नीमकाथाना सदर को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस दल ने अपने फैलाए सूचना तंत्र की सूचना पर शुक्रवार देर शाम थोई से सीकर आने के दौरान जाल बिछा कर सीकर शहर के नजदीक रामूकाबास तिराहे के पास आरोपी प्रकाश को हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब है कि 9 अप्रेल 2015 को मोर्निग वाक पर घर से निकले व्यापारी विनोद सरार्फ के अपहरण की वारदात पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई थी।
वारदात को खोलकर अपराधियों को कानून के शिकंजे तक ले जाने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराध शाखा के उपनिरीक्षक कमलपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल का गठन किया गया।
आरंभिक कार्यवाही के दौरान ही पुलिस दल की ओर से वारदात में आनंदपाल गिरोह का हाथ होना सामने आया।
इस पर पुलिस दल की ओर से अपराधियों को सूचीबद्ध कर आनंदपाल गिरोह की मजिला डान अनुराधा उर्फ अनुराग सहित पवन बानूड़ा, मनीष मालपानी, हरीश कुमावत, हिंमाशु मिश्रा, रिद्धी कुमार, जितेन्द्र तथा एक बालअपचारी को हिरासत में ले लिया गया।