लुधियाना। लुधियाना शहर के फिरोजपुर रोड पर स्थित नहर पर पति-पत्नी पूजन करने गए थे। पूजा करने के बाद जैसे ही पति नहर में पूजन सामग्री डालने के लिए गया तो पैर फिसल जाने से वह नहर में जा गिरा।
ऐसे में पत्नी मदद के लिए चिल्लाने लगी। तभी वहां से गुजर रहे एक पगड़ीधारी सिख ने उन्हें डूबता देख अपनी पगड़ी खोल उनकी तरफ फैकी और उन्हें डूबने से बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट पर डिवीजन नंबर 3 निवासी सतीश अपनी पत्नी और बच्ची के साथ फिरोजपुर रोड पर नवरात्र की पूजा (अष्टमी ) करने के बाद नहर में पूजन सामग्री विसर्जित करने गए थे।
तभी अचानक सतीश का पैर फिसल जाने वह नहर में गिर गया और डूबने लगा। पति को डूबता देखकर पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
तभी वहां से निकल रहे दोराहा निवासी सतनाम सिंह ने अपनी 5 फीट लंबी पगड़ी खोल के पानी में डाली और सतीश को पकड़ाई और उन्हें बाहर निकाल लिया।