सिलवासा। सिलवासा के सायली स्थित भिलोसा इंडस्ट्रीज की एक कपड़ा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। गुड्स गोदाम में भड़की चिंगारी देखते ही देखते आग की विकराल लपटों में बदल गई और पूरे प्लांट में फैल गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचा दमकल दस्ता रात तक आग को काबू में लेने के प्रयास में जुटा रहा।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिलोसा इंडस्ट्रीज की कपड़ा फैक्ट्री के दो नंबर गेट से दोपहर डेढ़ बजे करीब आग दिखाई दी। देखते ही देखते आग कंपनी की दोनों मंजिल में फैल गई। कंपनी में कार्यरत अधिकारियों ने दमकल एवं पुलिस को बुलाया।
इस दौरान वहां कार्यरत मजदूर व अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल दस्ते ने स्थल पर पहुंचते ही आग को नियंत्रण में लेने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान बड़ी संया में दमकल वाहन व कर्मचारी स्थल पर मौजूद रहे।
आग इतनी भीषण थी कि सायली गांव का आकाश काले धुएं में समा गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोदकुमार मिश्रा, थानाधिकारी सबास्टियन देवासिया अपनी टीम के साथ पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
पहले भी हो चुका नुकसान
फैक्ट्री के जिस हिस्से में आग लगी वहां यार्न, टैक्सटाइल मशीन एवं मैंटनेंस का विभाग हैं। घटना से प्रोसेस माल व मशीनरी खाक हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसी कंपनी की रखोली शाखा में भी कुछ दिन पहले आग लग चुकी है और वह अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।