Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चांदी में 7 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त, सोना भी तेज – Sabguru News
Home Business चांदी में 7 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त, सोना भी तेज

चांदी में 7 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त, सोना भी तेज

0
चांदी में 7 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त, सोना भी तेज
Silver scores biggest weekly jump of 7 percent, gold gain
Silver scores biggest weekly jump of 7 percent, gold gain
Silver scores biggest weekly jump of 7 percent, gold gain

नई दिल्ली। विश्व स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी दर्ज हुई। चांदी 6.63 प्रतिशत यानी 2810 रुपए बढक़र दो साल के उच्चतम स्तर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहँुच गई तथा सोना 150 रुपए चढक़र 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा।

लंदन एवं न्यूयॉर्क में बीते सप्ताह चांदी में 11.63 प्रतिशत उछाल आया। चांदी हाजिर 2.06 डॉलर की मजबूत बढ़त के साथ 19.77 डॉलर प्रति औंस पर रही। सोना हाजिर 1.96 फीसदी यानी 25.8 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,341.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा भी 25.8 डॉलर की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 1,344.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बॉस्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से सोने में तेजी आई है। इसके साथ ही ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले के मद्देजनर प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा प्रोत्साहन पैकेज जारी करने की संभावना से भी इसे बल मिला है।

सोने में आई तेजी से चांदी को भी समर्थन मिला है। उनका कहना है कि आने वाले सप्ताह में भी यह तेजी जारी रह सकती है तथा सोना 1,400 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकता है।