उज्जैन। सिंहस्थ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी की रविवार को धूमधाम से शोभायात्रा के रूप में पेशवाई हुई। मनोरमा गार्डन में मध्यप्रदेश शासन की ओर से शिक्षा राज्यमंत्री पारस जैन ने दादी रतनमोहिनी का अभिनन्दन किया।
दो किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बी इस पेशवाई में सबसे आगे श्वेत वस्त्रों में 101 ब्रह्माकुमारी बहनें सिर पर कलश लेकर पंक्तिबद्ध होकर निकलीं तो यह नजारा देखते ही बनता था। बीच में शक्ति निकंतन इन्दौर की कन्याएं गरबा करती हुई चल रही थीं। वहीं छत्तीसगढ़ के कलाकार राउत नाचा प्रस्तुत कर रहे थे। साथ में श्री लक्ष्मी नारायण की झांकी भी लोगों को आकर्षित कर रही थी।
मनोरमा गार्डन से निकली पेशवाई
पेशवाई सुबह 11 बजे के आसपास मनोरमा गार्डन से शोभायात्रा के रूप में निकाली गई, जिसमें मध्यप्रदेष के अलावा छत्ताीसगढ़, उड़ीसा और राजस्थान आदि राज्यों से आए हुए लगभग दस हजार श्रद्धालु शामिल हुए।
मनोरमा गार्डन से शुरू होकर पेशवाई कोयला फाटक, चामुण्डा माता, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चैक, तैलीवाड़ा कण्ठाल, विकास चैराहा, वीडी क्लाथ मार्केट, फाजलपुरा गाड़ी अड्डा से होकर बीमा हास्पीटल होते हुए वापिस मनोरमा गार्डन में खत्म हुई।